February 23, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कोठी में सस्ते राशन के डिपो का किया निरीक्षण 53 बूथ अध्यक्षों को मास्क व सेनेटाइजर किए वितरित

0

बिलासपुर / 23 मई / न्यू सुपर भारत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने रविवार को कोविड-19 की इस संकट की घड़ी में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याएं सुनी। उन्होंने भाजपा के कार्यक्रम सेवा ही संगठन के तहत जरूरतमंद लोगों तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचाने के लिए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंद्रो में बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।


उन्होंने 12 ग्राम केंद्रों के 53 बूथों के बूथ अध्यक्ष को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। जिनमें ओहर, भगेड़, अमरपुर, शहरी इकाई घुमारवीं, दाबल, कोठी, मेहरन, करलोटी, टकरेडा, तलाओ, पट्टा व कपाहड़ा ग्राम केंद्रों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए।


इस अवसर पर उन्होंनेे कार्यकर्ताओं से कहा कि इस मुश्किल घडी में जरूरत मंद लोगों तक यह सामग्री पहुंचाए, ताकि वे इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर घर-घर में जाकर लोगों से पूछताछ करें, उनका कुशलक्षेम जाने और यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति बाहर सामान लेने नहीं जा सकता है तो कार्यकर्ता उस परिवार तक आवश्यक सामान पहंुचाने में उनकी मदद करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में जयराम सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है। इस दौरान उन्होंने कोठी में सस्ते राशन के डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकाल व सरकार द्धारा दिशा निर्देशों की अनुपालना करने का आग्रह किया ताकि कोरोना की चेन को तोडा जा सकें।


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा, कैप्टन सुरजीत, भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *