Site icon NewSuperBharat

जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा औचक निरीक्षण, जांच व निगरानी का निरंतर किया जा रहा है कार्य

शिमला / 15 मई / न्यू सुपर भारत

शिमला नगर के साथ साथ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फल, सब्जी आदि के दामों को निर्धारित मूल्यों से अधिक न वसूलने तथा रेट लिस्ट आदि प्रदर्शित करने की सुनिश्चितता के लिए जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा औचक निरीक्षण, जांच व निगरानी का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिला खाद्य नियंत्रक पूर्ण चंद ने आज यहां ये जानकारी दी।


 उन्होनंे बताया कि आज विभिन्न नियंत्रण आदेशों के तहत जिला के सुन्नी, ननखड़ी व अन्य क्षेत्रों के साथ साथ शिमला नगर व उपनगर के चक्कर, संजौली, ढली, छोटा शिमला व पुराना बस अडा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। इसके तहत 43 दुकानों का निरीक्षण किया तथा 2 क्विंटल 96 किलो सब्जी व फल जप्त किए गए।


उन्होनें बताया कि निर्धारित मूल्यों से अधिक दाम वसूलने वाले 2 दुकानदारों के विरूद्ध कारवाई भी अमल में लाई गई। उन्होनें दुकानदारों से मूल्य सूची प्रदर्शित करने तथा अधिक दाम न वसूलने की अपील की। उन्होनें कहा कि जिला के प्रत्येक क्षेत्र में निरीक्षण व जांच कार्य जारी रहेगा। दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध कठोर कारवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान निरीक्षक ग्रेड 1 सुनील मेहता भी निरीक्षण कार्यवाही में साथ थे।

Exit mobile version