January 22, 2025

केशनी आनन्द अरोड़ा ने आज चण्डीगढ़ से आयोजित VC के माध्यम से उपायुक्तों से की समीक्षा

0

अम्बाला / 10 जून / न्यू सुपर भारत

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने आज चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों से वॉटर रिसोरसिस प्लान, जल शक्ति अभियान, अटल भू-जल योजना, डीडब्ल्यूडीआई वार्षिक जल प्रबंधन योजना व अन्य बिन्दूओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी विषयों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनन्द अरोड़ा ने वॉटर रिसोरसिस प्लान के तहत सभी उपायुक्तों को कहा कि वे सम्बधिंत विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें, ताकि भू-जल स्तर को सुधारा जा सकें।

उन्होनें कहा कि भू-जल स्तर को सुधारने के दृष्टिगत मेरा पानी मेरी विरासत के तहत पानी का सदुपयोग, धान की सीधी बिजाई, जोहड़ों को रिर्चाज करना इत्यादि कार्यो को किया जा सकता हैं। उन्होंने अम्बाला जिले में उपायुक्त विक्रम सिंह के नेतृत्व में वॉटर रिसोरसिस प्लान के तहत किए गए कार्यो की सराहना की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी के माध्यम से उन्हें अवगत करवाया कि मुख्यालय द्वारा जो दिशा-निर्देश मिले थे उनकी अनुपालना के तहत सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर लक्ष्य निर्धारित किए गए और कृषि विभाग द्वारा धान की सीधी बिजाई के लिए गांव व ब्लॉक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया हैं। लोगों को जागरूक करते हुए पानी की महत्वता बारे भी बताया गया है कि जल है तो कल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पानी के संचय के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, सिंचाई विभाग, एजूकेशन विभाग तथा अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों के साथ भी बेहतर समन्वय बनाकर लक्ष्य निर्धारित किए जाऐगें, ताकि पानी का संचय किया जा सकें। उन्होनें कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत भी अम्बाला में सभी विभागों ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया हैं।
वीसी को देखने और सुनने के उपरान्त उपायुक्त ने सम्बधिंत विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें कहा कि डिस्ट्रीकिट वॉटर रिसोरसिस प्लान के तहत दो व तीन वर्ष के लिए रूपरेखा बनाई गई हैं।

सम्बधिंत विभागों ने इस विषय के तहत बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।  उन्होनें कहा कि आगे भी सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाकर निरन्तरता में कार्य करें ताकि वॉटर लेवल को और बेहतर किया जा सकें। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत भी सभी विभागों द्वारा किए जा रहें कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सभी विभागों ने बेहतर कार्य किया हैं। वर्षा का सीजन आने वाला है।

इसलिए सम्बधिंत विभाग वहीं लक्ष्य तय करें जिन पर उन्हें कार्य करना हैं। सम्बधिंत लक्ष्यों के तहत रिपोर्ट भी समय से दें। मकसद वर्षा के पानी को संचय करना हैं।

बैठक में सीईओ जिला परिषद् जगदीप ढांडा, सिंचाई विभाग से अधीक्षक अभियन्ता एके रघूवंशी, कार्यकारी अभियन्ता रणबीर त्यागी, प्रदूषण बोर्ड से क्षेत्रिय प्रबन्धक नितिन मेहता, कार्यकारी अभियन्ता संजीव, डीएचओ विरेन्द्र सिंह, मत्सय अधिकारी रवि भाठला, डीटीपी सविता जिंन्दल, डॉ0 संजीव सिंगला, बीईओ मीना राठी के साथ-साथ सम्बधिंत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *