December 22, 2024

वायनाड में तबाही, 41 की मौत, कई लापता

0

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 41 की मौत, 400 से अधिक लापता

केरल / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

kerala wayanad landslide : केरल के वायनाड में सोमवार देर रात तेज बारिश के कारण चार अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं। इस आपदा ने चार गांवों को पूरी तरह से बहा दिया, जिसके चलते घर, पुल, सड़के और वाहन भी मलबे में दब गए। जानकारी है कि इस भयंकर घटना में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 400 से अधिक लोग लापता हैं। यह घटना देर रात करीब 2 बजे घटी।

kerala wayanad landslide 

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, कन्नूर से आर्मी के 225 जवान वायनाड के लिए रवाना किए गए हैं, जिनमें एक मेडिकल टीम भी शामिल है। वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

लैंडस्लाइड की घटना वायनाड के चार गांवों—मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा—में हुई है। 2019 में भी इन गांवों में लैंडस्लाइड हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग जिनका आज तक पता नहीं चला हैं। उस घटना में 52 घर तबाह हो गए थे। https://www.facebook.com/share/p/5BeeEbk3hDcw1C2b/

मौसम विभाग ने वायनाड, कोझिकोड, मल्लपुरम और कसारागोड में आज के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश की संभावना है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में और कठिनाई पैदा कर सकती है।

♦️ दिल्ली में प्रतिभा सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया नेताओं का लेखाजोखा
https://www.newsuperbharat.com/pratibha-singh-in-delhi-gave-account-of-leaders-to-national-president/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *