November 25, 2024

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बनाने का नहीं कर सकती साहस

0

अम्बाला / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत


केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने आज कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ  कानून बनाने का साहस नहीं कर सकती बल्कि भारत को खाद्यान्न के मामलों में आत्म निर्भर बनाने वाले किसानों के हित में लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे उनकी आमदनी दोगुनी हो सके। यह जानकारी उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
राज्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री बार-बार किसानों को बातचीत का न्योता दे रहे हैं और अगर आवश्यकता पड़ती है तो कृषि कानूनों में संशोधन का आश्वासन भी दे चुके हैं, इसके बावजूद भी 40 लाख ट्रैक्टर के साथ दिल्ली कूच की धमकी व फसल में आग लगाने के बयान देकर यह तथाकथित किसान नेता किसका भला करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों से किसानों में एक नई उम्मीद जगी है, बीते 6 सालों से कांग्रेस और उनके अंतरिम गुटो ने कभी दलितों को भडक़ा कर, कभी दूसरी जातियों को भडक़ा कर, कभी किसानों को भडक़ा कर देश में एक अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है, परंतु सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने को तैयार है। उन्होंने एक बार फि र साफ  किया कि एमएसपी जारी है और जारी रहेगा।


  श्री कटारिया ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है, पिछले 6 वर्षों का इतिहास साक्षी है कि पिछले 6 साल में हमारी सरकार ने किसानों का मुनाफ ा बढ़ाने और खेती को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनका फ ायदा छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह बडे संतोष की बात है कि नए कानून लागू होने के बाद इस बार एमएसपी पर सरकारी खरीद के भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, ऐसे समय में जब हमारी सरकार एमएसपी पर खरीद के लिए नए रिकॉर्ड बना रही है खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है कुछ लोग किसानों से झूठ बोल रहे हैं की एमएसपी बंद कर दी जाएगी के झूठे ब्यान देकर किसानों को बरगला रहे है।


किसानों के हित में किए गए यह सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे, देश के किसानों को और स्वतंत्र व सशक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि देश में अगर कोई आपके हितों के बारे में सोचता है और आपकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ  नरेंद्र मोदी जी हैं, 60 साल तक आपके अधिकारों को लूटने वाले लोग आपको गुमराह कर रहे हैं।
हरियाणा व पंजाब के किसानों का विशेष रूप से  जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के क्षेत्र में हरियाणा व पंजाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमें गर्व है कि इन राज्यों के किसानों के अथक मेहनत के कारण भारत आज खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि सरप्लस हुआ है। पंजाब व हरियाणा गेहूं व धान में अग्रणी रहे हैं, लेकिन अब भूजल स्तर कम होने से फ सलों के विविधीकरण की आवश्यकता है, जिसके लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों ने सफ लतापूर्वक कदम बढ़ाए हैं।

उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा। वही संबंध क्षेत्रों को भी फायदा होगा। कृषि उपजो के एमएसपी को बढ़ाया गया है, 10 हजार नए एफ पीओ बनाने की स्कीम सरकार लाई है। किसानों को ब्याज सब्सिडी दी जा रही है, छोटे किसानों जिनकी संख्या 86 प्रतिशत है, उन्हें लाभ पहुंचाने पर पूरा ध्यान है, किसानों को एफ पीओ के माध्यम से अनेक फ ायदे होंगे।
एफ पीओ भारत सरकार का एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है, आत्मनिर्भर भारत अभियान में पैकेज के अंतर्गत 1 लाख करोड रुपए के कृषि इंफ ्रास्ट्रक्चर फं ड से स्वीकृतियां देना प्रारंभ हो चुका है। पंजाब और हरियाणा को भी इसका फ ायदा उठाना चाहिए। फ ूड प्रोसेसिंग के विकास के लिए 10 हजार करोड़ का फ ंड बनाया गया है, जिससे किसानों को वाजिब लाभ मिल सकेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अभी तक 37 मेगा फ ूड पार्को को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जिनमें से 20 में प्रारंभ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *