November 15, 2024

केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना बेहद आवश्यक

0

अम्बाला / 13 जून / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि विधायक असीम गोयल के अथक प्रयत्नों से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 26 स्थानों पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कैम्प आयोजित किए गये हैं। उन्होनेें इन कैम्पों के आयोजन के लिए विधायक असीम गोयल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना बेहद आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीका लगवाएं तथा दूसरें लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। विधायक असीम गोयल के साथ वैक्सीनेशन ड्राईव कैम्पों के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मदरसे के अन्दर वैक्सीनेशन ड्राईव कै म्प का आयोजन होने से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति मिलेगी तथा देश में एक अच्छा मैसेज जाएगा। समाज का हर वर्ग हिन्दू, मुस्लीम, सिख, ईसाई आदि इस वैक्सीनेशन ड्राईव में कधें से कंधां मिलाकर काम कर रहें हैं। उन्होनें कहा कि हमने अपने देश को कोरोना की इस महामारी से बचाना हैं।

हमारे देश का कोरोना प्रबन्धन का कार्यक्रम सारे विश्व में सबसे तेज गति से चल रहा हैं और दिसम्बर तक हम 90 करोड़ वैक्सीनेशन की डोजेज हिन्दुस्तान की जनता को देगें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर भी हमने बड़ी शीघ्रता से काबू पा लिया हैं। जनता के सहयोग से इस कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी तरह से काबू पाएंगें। उन्होनें कहा कि हम अपने कोरोना वारियरस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ को उनके बहुत बहुत योगदान के लिए उनके चरणों में हम वन्दन हैं, जिन्होंने देश को कोरोना महामारी से बचाने का काम किया हैं।

 
इस अवसर पर विधायक असीम गोयल ने कहा कि राष्ट्र को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक हैं। इसके लिए निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोग वैक्सीन की डोज अवश्य लें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करें। वे अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में आज 26 स्थानों पर लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहें थें।

मदरसा जामिया दारूश शाला अम्बाला शहर में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में टीका लगवाने आए लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक असीम गोयल ने कहा कि कोरोना कोई जाति, धर्म या वर्ण या रंग या राज्य की बाउंड्री नहीं देखेगा यह किसी को भी अपनी चपेट में ले लेगा, इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग बिना किसी हिचकिचाहट व बिना किसी शंका के टीका अवश्य लगवाएं।


विधायक ने कहा कि उनके ध्यान में यह लाया गया था कि अहमदाबाद की एक वीडियो में टीकाकरण को लेकर कुछ लोगों द्वारा शंकाएं व्यक्त की गई थी। जिसे देखते हुए उन्होनें मदरसे के प्रिसिंपल मौलाना जावेद नदवी तथा साथी सद्दाम हुसैन से बात की थी कि वो मदसरे में टीकाकरण कैम्प लगवाने में मदद करें, जिससे कि लोगों के बीच में जो भी शंकाएं और हिचकिचाहट है वे दूर हो सकें।

विधायक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना जावेद नदवी ने टीकाकरण कैम्प का शुभारम्भ स्वयं वैक्सीन की डोज लेकर अन्य लोगों को भी पे्ररित करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा का सबसे बड़ा मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कैंप आज आयोजित किया गया हैं।

उन्होनें कहा कि टीका ही जिन्दगी-मेरा अम्बाला कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त का नारा दिया हैं। जिसके अन्तर्गत ये मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कैम्प आयोजित किए जा रहें हैं। उन्होंने कोरोना वारियरस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए उन लोगों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ली हैं।


अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बताया कि टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के तहत मेरा अम्बाला वैक्सीनेशन युक्त कोरोना मुक्त संकल्प के तहत आज रविवार को अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कैंप के तहत 26 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव के तहत मदरसा अम्बाला शहर, माड़ी देवीनगर, अग्रवाल भवन सैक्टर-9, गैंडामल धर्मशाला, कम्यूनिटी सेंटर जग्गी कालोनी, सुल्तानपुर चौंक स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर नसीरपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन, विश्वकर्मा मंदिर कोर्ट रोड, प्रेमनगर कम्यूनिटी सेंटर, परशुराम मंदिर माडल टाउन, गुरूद्वारा धुलकोट,

कम्यूनिटी सेंटर कांवला, गुरू हरगोबिंद स्कूल चरखी मोहल्ला, राम तलाई मंदिर मनमोहन नगर, जंडली स्कूल, रोशनपुर, बालापुर मंदिर, मटेडी, रसूलपुर चौक, जनसूई व जलबेड़ा रोड स्थित साई मंदिर के साथ-साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर, पोली क्लीनिक सैक्टर 10, चौड़मस्तपुर व बलदेवनगर स्थित पीएचसी में इन कैंपों का आयोजन किया गया।

मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव कैंप के तहत आज लगभग 7500 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया। विधायक ने इन कैंपों के सफलपूर्वक आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के  डाक्डरों का आभार व्यक्त किया, वही लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इन कैंपों में आगे आते हुए ं वैक्सीनेशन लेने का काम किया है।

 विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 26 जगहों पर लगे यह कैंप अनूठे है जिसमें लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वैक्सीनेशन लगवाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने के कार्य में सामाजिक संस्थाओं का भी अहम योगदान रहा है

उन्होंने भी आगे आते हुए लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर इस कार्य में अपनी सफल भूमिका निभाई है।  
केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया व विधायक असीम गोयल तथा गेल की डायरेक्टर बन्तो कटारिया ने वैक्सीनेशन कैंपों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वैक्सीनेट करवाने आये लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।


इस मौके पर गेल की डॉयरेक्टर बन्तो कटारिया, एडवोकेट संदीप सचदेवा, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, मंदीप राणा, धू्रव त्रिखा, मौलाना जावेद, सद्दाम हुसैन, रमेश मल, राजेश गोयल, प्रितम गिल, मनोज कुमार, मोनिका मल, राहुल धीमान, गुरविन्द्र सिंह, रविन्द्र गुप्ता, शंटी धीमान, यशपाल, अर्जुन सिंह, बीनू गर्ग, पूर्ण शर्मा, यतिन बंसल, सुन्दर ढींगरा, रोमी ग्रोवर, हितेष जैन, शोभा पुनिया, हरि नारायणगढ़ चावला, पिंकू  सूद, हरीश शर्मा, पृथ्वी, सोनू, सुरेन्द्र, सोहन, गुरजीत, लाभ सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *