केंद्र सरकार किसानों को देगी 3000 रुपए पेंशन, पंजीकरण शुरू
केंद्र सरकार किसानों को देगी 3000 रुपए पेंशन, पंजीकरण शुरू
किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग ने लगाए जागरुकता कैंप
ऊना (30 अगस्त)-
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अंतर्गत किसानों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान करने जा रही है। किसानों को इस योजना के बारे में जागरूक के उद्देश्य से कृषि विभाग ने जिला के हरोली, अंब, गगरेट, बंगाणा तथा ऊना ब्लॉक में जागरूकता कैंप लगाए। जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कैंप के दौरान किसानों ने उपस्थित अधिकारियों से प्रश्न भी पूछे।
उप-निदेशक कृषि विभाग ऊना डॉ. सुरेश कपूर ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से किसानों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विभाग दो दिन तक जिला के सभी ब्लॉक में इस तरह के कैंप आयोजित कर रहा है। किसानों को योजना के अंतर्गत पात्रता व दस्तावेजों से संबंधित जानकारी दी जा रही है, ताकि वह अधिक से अधिक संख्या में केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना में 20 से 40 वर्ष आयु के किसान पात्र हैं। वही किसान पात्र होंगे जिनके पास कृषि योग्य भूमि होगी। योजना में पंजीकरण के बाद किसान को 55 से 200 रुपए तक का मासिक अंशदान करना होगा। सरकार भी बराबर का अंशदान देगी। योजना में शमिल किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने पर 3,000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी।
-00-