January 11, 2025

कार्यों को निपटाने में समयसीमा का ध्यान रखें राजस्व अधिकारी-DC

0

ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में सभी राजस्व अधिकारी अपने दायित्व से संबंधित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन के समय व धन की बचत हो सके। साथ ही सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ जिला के लोगों को अविलंब पूर्ण प्राप्त हो सके। यह निर्देश उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राजस्व विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।

 राघव शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ निशानदेही, इंतकाल, तकसीम, दुरुस्ती तथा ऑडिट पैरा, इंतकाल सत्यापन के अलावा अन्य राजस्व से संबंधित मामलों पर भी सिलसिलेवार चर्चा की गई तथा इस विषय में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कार्यालयों में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ऊना ने जिला में निर्माणाधीन पटवारी तथा कानूनगो कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने के भी निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ऊना ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7654 मामलों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। योजना के तहत 13 जून 2022 तक आयकर दाताओं से 65.76 लाख रुपए की राशि रिकवर की गई है। इसके अलावा योजना के अपात्र किसानों से 9.46 लाख वापस प्राप्त कर लिए गए हैं।

उन्होंने योजना के तहत लंबित रिकवरी मामलों को 3 माह के अंदर निपटाने के निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम ऊना निधि पटेल, एसडीएम बंगाना योग राज धीमान, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, ई-जिला प्रबंधक साहिल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *