January 6, 2025

18 अगस्त से शुरू होगा लादरचा मेला4 दिवसीय मेले का होगा आयोजन

0

काजा / 17 अगस्त

राज्य स्तरीय लादरचा मेले का आयोजन 18 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2022 तक काजा   क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस मेले बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा शिरकत  करेंगे।   18 अगस्त को मेले की पहली  सांस्कृतिक संध्या में  मुख्य आकर्षण  हार्मोनी ऑफ द पाइंस, लदाखी सिंगर स्टेनजिन गरस्कित, किन्नौरी गायिका सुषमा नेगी, हाई जेकर ग्रुप धर्मशाला, स्पिति की लोक गायिका आने चोमो,  नाटक,  बुचेन डांस,  नार्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला का ग्रुप, विभिन्न महिला मंडलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी। इसके साथ ही एक साथ 2000 स्थानीय लोग स्पिति की सांस्कृतिक वेश भूषा में सामूहिक लोक नृत्य पेश करेंगे।

वही मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या 19 अगस्त में  गायक ओम शक्ति,  किन्नौरी सिंगर सोनू नेगी, बेबो नेगी,  तिब्बतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट टीपा की प्रस्तुति, लदाखी सिंगर फैजल अशूर खान, पद्मा डोलकर,  संगमा पीती डांस ग्रुप, राजीब नेगी, सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी। वही 20 अगस्त को गायक राजेन्द्र आचार्य ओर गोपाल शर्मा,  रोजी शर्मा, दोरजे कलाकार, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग, कुमार साहिल, बीरबल किन्नौरा, मिस स्पिति का पहला राउंड, मंकी डांस, सहित कई स्कूलों की प्रस्तुति रहेगी।  21  अगस्त  को सांस्कृतिक  संध्या  गायक सुरेश शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, लदाख स्टेनजिन नोर्गिस,  काकू राम ठाकुर,  voice ऑफ स्पिति का ग्रेंड फिनाले , इंडियन आइडल  फेम अनुज शर्मा,  मिस स्पिति का ग्रेंड फिनाले, गायक सुनील राणा, किन्नौरी सिंगर चंदर लाल नेगी, देकर डांस, लोइन डांस मुख्य आकर्षण रहेंगे।

  ADC अभिषेक  वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि लादरचा   मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में लदाख के गायक , लोक नृत्य, नार्थ जोन कल्चर ऑफ सेंटर के तीन दल, स्पिति का लोक नृत्य, प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूहों  के उत्पादों के स्टाल, बुचेन डांस, देकर, लॉयन डांस सहित हर सांस्कृतिक संध्या में स्टार सिंगर, सहित तिब्बतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट टीपा की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। इस बार मेला चार दिवसीय है। मेले के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों की ड्यूटियां लगाई गई है। मेले में सामूहिक नृत्य को आजादी के 75 वर्ष के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं स्पिति के स्थानीय लोगों के साथ सभी टूरिस्टों  से आग्रह करता हूँ कि इस मेले में अवश्य शिरकत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *