काजा (लाहौल स्पिति) / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
आज दिनांक 26-09-2020 को परम श्रदेय लोचेन टुल्कू जी, जो प्रसिद्ध कीह बौध मन्दिर के मठाधीश है, ने स्पिति प्रशासन को परम पावन दलाई लामा जी के संस्था द्वारा प्रकाशित The Seed of Compassion किताब की 500 प्रतियाॅं भेंट की। यह किताब परम पावन के जीवनी पर आधारित है।
परम श्रदेय लोचेन टुल्कू जी ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री ज्ञान सागर नेगी जी से आग्रह किया कि इन किताबों को स्पिति में स्थित स्कूलो एवं पुस्तकालयों में वितरित किया जावे। इस प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चो में करूणा की भावना को जगाना है। भौतिकवाद के दौर में बच्चे नैतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। अतः समय की जरूरत है कि बच्चो के अन्दर छोटे उम्र से ही नैतिक मूल्यों का बीजवपन किया जावें। प्रशासन परम श्रदेय टुल्कू जी के इस प्रयास की सहारना की तथा उन्हे विश्वास दिलाया की इस पुस्तक की सीखा स्पिति के हर बच्चो तक पहुॅंचाया जायेगा। इस अवसर पर उप-मण्डल अधिकारी ना. काजा श्री जीवन सिंह नेगी जी, खण्ड प्रथामिक शिक्षा अधिकारी काजा श्री छेवांग तोबगे व कनिष्ठ अभियन्ता हि.प्र. लोक निर्माण विभाग श्री सोनम अंगदुई मौजूद रहे ।