November 14, 2024

कायाकल्प ने बदली जिला में जेईई मुख्य परीक्षा परिणामों की तस्वीर

0

राजकीय पाठशालाओं के छात्रों का प्रदर्शन सुधरा,

जवाहर नवोदय विद्यालय व राजकीय स्कूलों के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हमीरपुर, 23 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

हमीरपुर जिला में प्रशासन की पहल पर प्रारम्भ किए गए कायाकाल्प कार्यक्रम के अब बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। इस बार जिला से लगभग 22 छात्र-छात्राओं ने जेईई मुख्य परीक्षा में 90 प्रतिशतक (पर्संटाइल) से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 80 प्रतिशतक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 30 से अधिक रही।

जनवरी, 2020 में आयोजित जेईई मुख्य परीक्षा में जिला के राजकीय व निजी स्कूलों के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से 225 छात्र-छात्राएं राजकीय पाठशालाओं से और 180 निजी पाठशालाओं में अध्ययनरत हैं। जेईई मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले राजकीय पाठशालाओं के छात्रों की संख्या में आशातीत बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के चार छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशतक प्राप्त किए। इनमें वंश सिंह 98.62 प्रतिशतक के साथ सबसे आगे रहे। खुशबू ने 97.78 प्रतिशतक, राघव शर्मा ने 96.34 और अभिनव शर्मा ने 91.67 प्रतिशतक प्राप्त किए। अन्य छात्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय के ही माधव शर्मा ने 86.57 प्रतिशतक, अभय शर्मा ने 85.03 प्रतिशतक, अनुष्का कुमारी ने 81.06 और निखिल शर्मा ने 81.02 प्रतिशतक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की प्रतिभा ने 82.66 और पर्ल ने 82.51 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा की आयुषी ने 81.90 प्रतिशतक प्राप्त किए।      

इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने 70 से 80 प्रतिशतक के मध्य अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के सन्नी ने 79.89, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की पूजा ने 79.23 व जतिन ठाकुर ने 79.20, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला जौड़े अम्ब के सौरव कलसी ने 78.90, जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के साहिल कुमार ने 77.52, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ के साहिल कुमार ने 77, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की पारूल खरयाल ने 76 प्रतिशतक व जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के गौरव भारद्वाज ने 75.13 प्रतिशतक प्राप्त किए हैं।   

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने विद्यालय के छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रिंसीपल श्री जी.एस.तोमर सहित सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा से पूर्व के 15 दिनों में इन छात्रों को विशेष तैयारियां करवाई गई, जिससे वे इतना बेहतर परिणाम लाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि 90 से अधिक प्रतिशतक प्राप्त करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस के लिए और जिला स्तर पर कायाकल्प के टॉप 100 छात्रों के साथ ही राजकीय पाठशालाओं के 70 प्रतिशतक से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को अब अप्रैल में होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि उनको एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सके।

उपायुक्त ने राजकीय व निजी पाठशालाओं के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने विश्वास जताया कि अप्रैल माह में होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा में जिला के और अधिक छात्र-छात्राएं अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कायाकल्प से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, संस्थान प्रमुखों व अन्य विभागीय अधिकारियों के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *