January 9, 2025

हिन्दी पखवाड़े के तहत कवि सम्मेलन आयोजित

0

सोलन / 13 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ज़िला भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन के कार्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सहायक आयुक्त सोलन संजय स्वरूप ने की।

उन्होंने कहा कि 14 सितंबर वह दिन है, जो पूरी तरह से हिन्दी भाषा को समर्पित है। आज भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी ही है। वर्ष 1949 के 14 सितंबर को ही हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसी दिन को हर वर्ष राजभाषा के सम्मान में हिन्दी दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हिन्दी के महत्व को समझाने के लिए ऐसे सम्मेलनों का होना आवश्यक है। ऐसे सम्मेलनों से छुपी हुई प्रतिभाएं उभर कर आती है। उन्होंने कहा कि आज के इस कवि सम्मेलन में युवा कवियों की रचनात्मक कला उभर कर आई है जिसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजय स्वरूप ने अपनी लिखी कविता ‘वो एक कदम पीछे चलती है’ का पाठन भी किया।ज़िला भाषा अधिकारी ममता वर्मा ने सम्मेलन का संचालन किया और हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर ज़िला सोलन के प्रसिद्ध कवि तथा युवा कवियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *