November 16, 2024

संतोषगढ़ व नंगल के बाजारों में रही करवा चौथ उत्सव की रौनक ।

0

संतोषगढ़ / नंगल, 16 अक्तूबर( एनएसबी न्यूज़): सुहागनों के सुहाग का प्रतीक करवा चौथ व्रत को क्षेत्र के समस्त बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिल रही है और नंगल व आस पास के क्षेत्रों में मनियारी,ब्यूटी पार्लर,फल विक्रेताओं,हलवाइयों की दुकानों से लेकर जेवरात की दुकानों में ग्राहकों खास कर महिला ग्राहकों की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिली ।वेशक बाजार में महंगाई की मार का असर भी देखने को मिल रहा है लेकिन बावजूद इसके पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माने जाने वाले इस व्रत को लेकर महिलाओं द्वारा दिल खोल कर खर्च किया जा रहा है और लोग ब्रांडेड कम्पनियों के सामान खरीदने को पहल दे रहे है,हलाकि इसी महीने आने वाले ज्यादातर त्योहारों के कारण लोगों का बजट काफी गड़बड़ा भी जाता है।जानकारों की माने तो शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लम्बी आयू के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी लेकिन अब पति भी किसी से पीछे नही रहना चाहते और पति भी अपनी जीवन साथी की लम्बी आयूूूू की कामना को लेकर व्रत रखने लगे है यही नही अब तो इस व्रत को रखने में कुवारी कन्याएं भी काफी दिलचस्पी रखने लगी है ताकि उनका होने वाले पति वह चाहे कहीं भी हो उसकी भी लम्बी आयू हो। . फोटो–हाथों में मैंहदी सजाएं चहकती एक नवविवाहिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *