बरठीं / 18 अप्रैल / राजेन्द्र गौतम
लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह बरठीं में भाजपा मंडल झंडुत्ता के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जेआर कटवाल द्वारा विकास कार्यों पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए भाजपा मंडल के सचिव मनोज कुमार लक्खा ने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र झंडूता में स्थानीय विधायक जेआर कटवाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से बौखला गई है ।
मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र झडूता में इतने विकास कार्यों को तेजी से करवाया है कि जितने कॉन्ग्रेस इस विधानसभा क्षेत्र मैं अपने कार्यकाल में करवाने में असफल रही है। लक्खा ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं में उनकी सरकार के समय एक ही डॉक्टर कार्यरत था और कोई भी एक्स-रे मशीन न थी।
उन्होंने कहा कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं में 4 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं व एक्सरे मशीन भी लगी हुई है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डेंटल चेयर को भी उठा कर ले जाया गया था। तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बरठीं से कोठीपुरा को तब्दील कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में स्थानीय विधायक जीआर कटवाल ने पुराने जवाहर नवोदय विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु 1500000 रुपए का बजट का प्रावधान किया था तथा इस भवन की मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इसमे आदर्श अटल विद्यालय की कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाया जाएगा ।यही नहीं आदर्श अटल विद्यालय बरठीं के स्थाई भवन हेतु बलोह में 85 बीघा जमीन का चयन हो चुका है।
मनोज कुमार ने कहा कि झडूता क्षेत्र के अंदर सबसे विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल झंडुत्ता उपाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि 7 करोड़ रुपये से सीर खड्ड पर निर्मित होने वाल री-रडोह पुल , अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बरठीं , 6 करोड़ रुपये से निर्माण किये रहे 33 के वी के विधुत सबस्टेशन बरठीं , 7 करोड़ 61 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं , सरगल भाबा कोटला सुन्हाणी का सम्बर्धन कार्य तथा 5 करोड़ 24 लाख 65 हजार रु से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सगांस्वी, 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार रु से सुन्हाणी से डून सड़क के अपग्रेडेशन कार्य , 3 करोड़ 79 लाख रु से बरठीं से पलासला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य ,एक करोड़ 82 लाख 17 हजार रु से लिंक रोड डूहक से वाया मोरथल सड़क, 70 लाख रु से बरठीं बाजार का सौंदर्य करण इत्यादि बहुत से विकास कार्यो को तेजी से किया जा रहा है जिससे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बौखला गए हैं तथा भाजपा पर निराधार आरोपों को लगाए जा रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है।
स्थानीय विधायक जीआर कटवाल ने विधानसभा क्षेत्र झडूता में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी है।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अमृतलाल,सचिव मनोज कुमार लखा,अजय ठाकुर जिला के कार्यकारिणी के सदस्य, दिनेश आई टी सेल के संयोजक, प्रधान ग्राम पंचायत बड़गांव निक्कू राम, व जोगिंदर पाल सरगल बूथ अध्यक्ष, कैप्टन धनी राम बूथ अध्यक्ष खरोटा, वार्ड मेंबर बबलू सहित अन्य उपस्थित रहे। फोटो। विश्राम गृह बरठीं में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता व अन्य।