निगम ने कांगड़ा से दिल्ली वोल्वों बस सेवा की शुरू
धर्मशाला / 31 जनवरी / विक्रम चंवियाल
धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एचआरटीसी के आरएम पंकज चढ्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उनके पास चंडीगढ से फ्लाइट लेने का मामला उनके सामने आया था जिसमें से धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को 2 बजे के करीब चंडीगढ़ से फ्लाईट लेनी होती थी लेकिन निगम की कोई भी बस इस समय पर चंडीगढ नहीं पहुंचती है। जिस पर उन्होंने कांगड़ा से चंडीगढ के लिए वोल्वों बस की शुरूआत कर दी है।
उन्होंने बताया कि यह बस कांगड़ा से सुबह छह बजे चलेगी व 12 बजे चंडीगढ पहुंचा देगी जिससे 2 बजे की फ्लाईट लेने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों की कमी आई है जिसके लिए उन्होंने बस में लगे जीपीएस सिस्टम व कंडक्टर के एटीएम मशीन से टिकट अवलोकन का कार्य शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के माध्यम से यह देखा जाएगा कि बस के चालक व परिचालक ने किन-किन स्थानों पर सवारियों को बस में बिठाया व किस यात्री ने निगम की बसों में कहां से कहां तक का सफर तय किया।
उन्होंने बताया कि बस के टाईम टेबल को भी मुख्य रूप से देखा जाएगा कि बस के चालक व परिचालक ने आरटीओ के द्वारा दिए गए टाईम टैबल के हिसाब से बस को चलाया है के नहीं।
उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों के लिए जो एचआरटीसी की बसे जाती है उन सभी बसों में फास्ट टैग लगा दिए गए है जिससे टोल बैरियर पर समय की वचत होगी। उन्होंने बताया कि पहले बस के कंडक्टर को टोल बैरियर पर बस का पास लेना पड़ता था लेकिन अब फास्ट टैग के लगने से सैंसर अपने आप बस के शीशे पर फास्ट टैग को रीड कर लेगा जिससे समय की वचत भी होगी।