November 6, 2024

पालमपुर बस अड्डे में हुई वारदात को लेकर कांगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा…

0

काँगड़ा / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

पालमपुर बस अड्डे में हुई वारदात को लेकर कांगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की तरफ से एक नोट जारी किया है, जिसमें बताया है कि पिछले कल पालमपुर बस अड्डे में हुई दर्दनाक घटनाक्रम में पुलिस थाना पालमपुर द्वारा भारतीय दंड सहिंता धारा 307, 326, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। इस वारदात में एक छात्रा को हाथ, बाजू, सर पर गंभीर चोटें आयी हैं स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर और फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया।

जहाँ से उसे पी०जी०आई० चंडीगढ़ रेफेर किया गया अब पीड़िता की हालत में काफी सुधार है। मौके से पुलिस द्वारा साक्ष्य और हमला करने के लिए उपयोग की गयी दराट को कब्ज़े में ले लिए गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह XXX विभाग में पिछले सात आठ साल से नौकरी कर रहा है। यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गांव XXX में गया हुआ था वहां पर शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी करीब 3 साल बाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लड़के से बात करती है।

पिछले 15-20 दिनों इसका नम्वर को ब्लॉक कर दिया जो दिनांक 20.04.24 को इसने पीड़िता को बात करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी, तब यह अपना आप खो बैठा और इसने उस पर दराट से 8-10 वार कर दिये। अरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा रही है।

कांगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा की सोशल मीडिया में इसके केस से सम्बंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस पर पुलिस की साइबर सेल टीम निरंतर नज़र बनाए हुए है और अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी काँगड़ा पुलिस महिला सुरक्षा के लिए सजग और निरंतर कार्यशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *