सरकारी योजनाओं में ऋण अदायगी को सरल और समयबद्ध बनाएं बैंक – अतिरिक्त उपायुक्त
धर्मशाला / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बैंकों से जिले में लोगों को स्वरोजगार गतिविधियों में खुले दिल से सहायता करने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकारी योजनाओं में ऋण अदायगी को सरल और समयबद्ध बनाने के को कहा।सौरभ जस्सल मंगलवार को धर्मशाला में वर्ष 2022 2023 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत, दिसम्बर 2022 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अमरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक योजना 2022-2023 के अंतर्गत दिसम्बर 2022 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।इस दौरान एडीसी ने कांगड़ा के लिए जिला वार्षिक ऋण योजना, वित्त वर्ष 2023-24 का विमोचन भी किया।सौरभ जस्सल ने किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता पर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत हर बैंक शाखा में योजनाओं को दर्शाने वाले बैनर लगाएं। ब्रांच में क्यू आर कोड से संचालित भुगतान व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया की जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर 2022 तिमाही के अंत तक कृषि क्षेत्र में 133044 लाख रुपये, सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 146437.83 लाख रुपये तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 22163.86 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गए हैं।मंडल प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा की पंजाब नैशनल बैंक सदैव किसानों के हित में कार्य कर रहा है। आगे भी इसी समर्पण से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की गई है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर 2022 तिमाही के अंत तक कुल 24453 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं।
बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक कांगड़ा कुलदीप कुमार कौशल ने बताया कि जिला कांगड़ा के ऋण वितरण में बैंको का वार्षिक ऋण योजना 2022 2023 में दिसम्बर 2022 तिमाही का लक्ष्य 450218 लाख रूपये था, जिसे तिमाही के अंत तक बैंको ने 499578 लाख रूपये के ऋण वितरित करके 110.96 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। जिला कांगड़ा के सभी बैंको में कुल जामा राशि 36212 करोड़ है एवं अग्रमि राशि 8710 करोड़ है।
इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई शिमला यश वर्मा, डीडीएम नाबार्ड अरूण खन्ना, निदेशक आरसीटी तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सरकारी अधिकारी कार्पोरेशन व विकास प्राधिकरण तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।