डीसी ने टीबी जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
धर्मशाला / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने विश्व क्षय रोग दिवस पर टी.बी. को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए 3 दिवसीय विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर. के. सूद, लॉरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी ज्वालामुखी के प्रिन्सिपल व निदेशक डॉ. एम.एस. अशावत, डॉ सी पी एस वर्मा डॉ तरुण शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य विभाग और लॉरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी ज्वालामुखी के सहयोग से संचालित इस जागरूकता रथ के जरिए अगले 3 दिन जिले में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें बीमारी के लक्षण, इलाज एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि इससे लोगों को जागरूक करने और टीबी के रोकथाम में काफी मदद मिलेगी।