15 मार्च को बिजली बंद
धर्मशाला / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
15 मार्च को बिजली बंद सहायक अभियंता, रमन भरमौरिया विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च , 2023 को 11 के.वी. धर्मशाला फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चीलगाडी, हाउसिंग बोर्ड, एजुकेशन बोर्ड , एआईआर , चेलिया, गवर्नमेंट कॉलेज , बीएड कॉलेज, सकोह , स्टेडियम, सरस्वती नगर , टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा , टी एस्टेट , पेट्रोल पंप, हाउसिंग कॉलोनी , सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चील गाड़ी , संजय मार्ग इत्यादि तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।