Site icon NewSuperBharat

मनेड में किया वृक्षारोपण  

धर्मशाला / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मनेड सी-2, सीनाल बीट, प्रखंड धर्मशाला में जंगल फल लगाओ, फसलें बचाओ के तहत वृक्षारोपण तथा साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा अजय मेहता, पीठासीन न्यायधीश लेबर कोर्ट हंस राज, अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश कांता वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिखा लखनपाल, ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास धर्मशाला श्वेता नरूला ने अचीवर हब सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

Exit mobile version