Site icon NewSuperBharat

स्वयं सहायता समूहों ने कांगड़ा में लगाई राखियों की प्रदर्शनी **एसडीएम जतिन लाल ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

धर्मशाला / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

एसडीम कार्यालय कांगड़ा में आज हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ एसडीएम जतिन लाल और खंड विकास अधिकारी चंद्र वीर सिंह द्वारा किया गया।

एसडीएम जतिन लाल और बीडीओ चंद्र वीर सिंह ने स्वयं सहायता समूह की तरफ से उपस्थित शारदा और रक्षा देवी व उनकी सदस्यों द्वारा बनाई गई राखियों को खरीदा और उन्हें इस कार्य को और अधिक बड़े स्तर पर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जतिन लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों का ग्रामीण आर्थिकी में अहम योगदान रहता है। पिछले कुछ महिनों में कोविड-19 के दौरान भी स्वयं सहायता समूहों ने कपड़े के मास्क बना कर इस आपदा को निपटने में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ स्वयं सहायता समूह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और सभी को इनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

Exit mobile version