धर्मशाला / 17 जून / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण और ईआरओ नैट (आईटी) के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर पूरा ध्यान देने को कहा है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्य को ध्यानपूर्वक और गंभीरता से करने की आवश्यकता पर बल दिया।
वे उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज शनिवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।यह कार्यशाला भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024, मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण और ईआरओ नैट (आईटी) के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देने के लिए आयोजित की गई थी।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के वैधानिक कार्यान्वयन में त्रुटियों की कोई भी गुंजाइश नहीं होती है। इसलिए इस प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन के हर पहलू की समुचित जानकारी होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी दिशानिर्देशों की पूर्ण जानकारी रखने के साथ-साथ उनकी अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
कार्यशाला में सहायक आयुक्त सुभाष गौतम और तहसीलदार निर्वाचन संजय कुमार ने सभी अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में होने वाली समस्त गतिविधियों से उपस्थित अवगत करवाया ।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया जो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी हैं, ने सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण सम्बन्धी दिशानिर्देशों से अवगत करवाया। प्रोग्रामर आईटी हितेश शर्मा ने ईआरओ नैट 2.0 व अन्य आईटी एप्प से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।