Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने किया कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा परिसर का दौरा

पालमपुर / 06 जून / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अग्रवर्ती बहुआयामी पशु चिकित्सा परिसर का दौरा किया।  उन्होंने रेडियोग्राफी यूनिट, अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट सहित अन्य इकाइयों में जाकर विभिन्न गतिविधियो की जानकारी ली।इस अवसर पर, उन्होंने पशुधन प्रबंधन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी कियाइससे पूर्व, राज्यपाल ने औषधीय जड़ी-बूटी उद्यान में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. के. चौधरी ने राज्यपाल को संस्थान से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। कांगड़ा के उपयुक्त श्री निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version