Site icon NewSuperBharat

सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 350 पदों के लिए साक्षात्कार

धर्मशाला / 3 जून / न्यू सुपर भारत

रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि  इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड , टूटू ज़िला शिमला   द्वारा   सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के  महिला व  पुरुष के 350 पद  भरने के लिए 13 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर , 14 जून 2023  को उप रोज़गार कार्यालय फतेहपुर और 15 जून  को उप रोज़गार कार्यालय ज्वाली  तथा 16 जून को उपरोजगार  कार्यालय ज्वालामुखी में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।

उन्होंने बताया कि  पुरूष आवेदकों  के लिए शैक्षणिक योग्यता  बाहरवीं व दसवीं पास, कद 5 फुट 7 इंच , वजन 60 किलोग्राम  से अधिक   तथा  महिला आवेदकों की लंबाई 5 फुट 3 इंच , वज़न 48 किलोग्राम  से अधिक  तथा आयु 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है।  रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा  ईएसआई , ईपीएफ व  ठहरने की सुविधा  तथा प्रतिमाह 12  हजार  से 22 हजार   वेतन दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल हिमाचल पंजाब व हरियाणा रहेगा ।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय  में   साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए  मोबाइल नम्बर 9418217918,  82221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version