Site icon NewSuperBharat

कंगना रनौत VS विक्रमादित्य सिंह, मुकाबला दिलचस्प

मंडी / 14 मई / न्यू सुपर भारत ///

मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पहला चुनाव लड़ने जा रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से होगा। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. कंगना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिलने की उम्मीद है। पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जमकर कसीदे पढ़े थे. कंगना ने अपने विरोधियों को पप्पू, शहज़ादा और बिगड़ैल कहकर निशाना साधा था।

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए यह कोई नया क्षेत्र नहीं है. 1971 से यह क्षेत्र उनकी मां प्रतिभा सिंह और उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह की कर्मभूमि थी. विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सीट से अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है और अपना विजन भी बताया की मंडी संसदीय सीट के लिए वह क्या क्या करना चाहते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना से उनके विजन को लेकर भी सवाल पूछा है। इस दिलचस्प मुकाबले में कौन जीतेगा? इस सवाल पर सिर्फ मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है?

Exit mobile version