Site icon NewSuperBharat

कंगना रनौत एक बार फिर कांग्रेस पर भड़की

मंडी / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. अपने गृहनगर सरकारघाट के बलद्वाडा में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। केवल नेताओं के बेटे और बेटियों को राजनीति में आगे लाने के लिए मौका दिया जाता है। दूसरी ओर, भाजपा है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता को भी टिकट मिल सकता है और काम के आधार पर आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी हैं. इस तरह महिलाएं बड़ी संख्या में आगे आएंगी. एक तरफ भाजपा के शीर्ष नेता इतने अच्छे विचार रखते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी आज कुनीति और कुबुद्धि  का शिकार हो गयी है. उनके नेता आज सेना पर सवाल उठाते हैं, महिलाओं का अपमान करते हैं और हमारे आदर्श भगवान राम को भी काल्पनिक बताते हैं।

ये वही पार्टी है जिसके राज में कोयला, टूजी, फोरजी, चारा घोटाले हुए। जबकि 2014 के बाद आज तक देश ने किसी घोटाले का नाम तक नहीं सुना। यही है मोदी की गारंटी, जहां सबका साथ सबका विकास हो रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसका पेट कोई भी नहीं भर सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के सहारे सरकार तो बना ली लेकिन अब क्या हाल बने हैं, आप सब देख रहे हैं। महिलाओं के वोट लेने के लिए 1500 देने की गारंटी दी और अब जब फिर चुनाव आ गए तो पेपर भरने के लिए बोल रहे हैं। ये सब सिर्फ वोट हासिल करने की कुनीति है।

Exit mobile version