नई दिल्ली / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट पर बोलते हुए कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार को भ्रष्ट कहा.
कंगना रनौत ने कहा कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी. बाढ़ से जान-माल की भारी क्षति हुई। जान-माल के अलावा बड़ी संख्या में मवेशियों की भी जान चली गयी. बाढ़ से लोगों की ज़मीनें भी नष्ट हो गईं. लेकिन हिमाचल प्रदेश इस त्रासदी से उभर नहीं सका है जिसका कारण हिमाचल की कांग्रेस सरकार है. प्रदेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों की वजह से हिमाचल की जनता अभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाई है.
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत कोष की घोषणा करने के लिए निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।
कंगना रनौत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में जितना विकास हुआ है उतना विकास पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने पीएमजीएसवाई के तहत सड़कें बनवाईं.