मनाली / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
Kangana Ranaut : कंगना रनौत, जो अपने अभिनय और डायरेक्शन के लिए जानी जाती हैं, अब राजनीति में भी सक्रिय हो चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सबको एक नया सरप्राइज दिया है। कंगना ने अपना खुद का रेस्टोरेंट खोल लिया है और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटोज शेयर करके अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। यह कंगना का पुराना सपना था, जिसे उन्होंने अब पूरा कर लिया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कई एक्ट्रेसेस के साथ बैठी होती हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। इस वीडियो में कंगना कहती हैं, “मैं एक रेस्टोरेंट चाहती हूं, जहां पूरी दुनिया का खाना मिलेगा। मेरे पास कई शानदार रेसिपी हैं।” इस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं, “मैं आपकी पहली कस्टमर बनूंगी।” कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दीपिका, तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मेरी पहली कस्टमर बनोगी।”
एक और वीडियो में कंगना ने अपने सपनों के बारे में बात की और कहा, “मैं कई चीजें करना चाहती हूं, मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है, मैं डायरेक्टर बनना चाहती हूं, और मेरी तमन्ना है कि मैं अपना रेस्टोरेंट भी खोलूं।” इस वीडियो के साथ कंगना ने लिखा, “एक्टिंग, राइटिंग, फिल्ममेकिंग और कुकिंग, लेकिन पॉलिटिक्स को मैंने सेलेबस से बाहर रखा था। आप जिंदगी से ज्यादा स्मार्ट नहीं हो सकते, वो आपसे ज्यादा स्मार्ट है।”
कंगना का यह रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलने जा रहा है, जहां वे ऑथेंटिक हिमाचली खाना और पारंपरिक व्यंजन मॉडर्न टच के साथ पेश करेंगी। यह रेस्तरां कंगना की मां की रसोई से जुड़ी यादों से प्रेरित है, और इसमें स्थानीय हिमाचली कला-कृतियां और एक ओपन रूफ सिटिंग एरिया भी होगा।
कंगना ने इस रेस्टोरेंट को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की और अपने फैंस को इसके उद्घाटन का इंतजार करने के लिए आमंत्रित किया।