Site icon NewSuperBharat

राजनीति में बॉलीवुड क्वीन कंगना की एंट्री ने चढ़ाया सियासी पारा

Kangana Ranaut

मंडी / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत

Kangana Ranaut Political Debut : बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी उम्मीदवार कंगना ने होली के दिन अपना राजनीतिक डेब्यू कर हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सरकघाट विधायक दिलीप और अन्य कार्यकर्ता कंगना से मिलने उनके भांबला स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने कंगना के साथ होली खेली और विचार-मंथन किया।

इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, मंडी मेरी जन्मभूमि है और मेरे अपनों ने मुझे यहां बुलाया है. अगर जनता मुझे चुनती है तो मैं उनकी सेवा करने के लिए तैयार रहूंगी ।’ उन्होंने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के छोटे गांवों और गलियों का दौरा कर BJP कार्यकर्ताओं से और लोगों से मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मुझे राजनीति में देख भावुक है। कंगना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाकर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों के प्यार और समर्थन से देश और हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। कंगना ने कहा कि उनका सपना राजनीति में जगह बनाने का था, जो होली के पवित्र त्योहार पर पूरा हुआ।

कंगना ने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।

Exit mobile version