Site icon NewSuperBharat

टिकट कटने का दर्द नहीं सह पाए डॉ. राजेश शर्मा

facebook Thumbnail - 1

काँगड़ा / 19 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश की राजनीति काफी गरमाई हुई है. काँगड़ा के देहरा विधानसभा सीट से उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद डॉ. राजेश शर्मा अब बागी हो गए हैं। हालांकि, बुधवार की सार्वजनिक बैठक के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि आज जनसभा को सम्बोधित करते हुए भी डॉ. राजेश शर्मा काफी भावुक हुए.

Click Here To watch The Full Video : https://fb.watch/sOy2bwyK4X

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के देहरा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी को टिकट दिया है. डॉ. राजेश शर्मा भी यहां टिकट चाहते थे। लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. बुधवार को उन्होंने देहरा में अपने समर्थकों की बैठक की और मुख्यमंत्री सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाये. बैठक में राजेश शर्मा ने कहा कि CM सुक्खू ने 9 घंटे तक उन्हें ओक-ओवर में किडनैप करके रखा। डॉ. राजेश शर्मा ने कहा अगर मेरी या मेरे परिवार हत्या होती है तो सीएम सुक्खू जिम्मेदार होंगे. राजेश ने कहा कि चाहे उन्हें हार्ट अटैक भी आया तो सीएम की जिम्मेदारी होगी.

Exit mobile version