December 23, 2024

कमलेश ठाकुर बोलीं निराश्रित बच्चों की शिक्षा और देखभाल सरकार की प्राथमिकता

0

धर्मशाला / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

प्रदेश के निराश्रित बच्चे अब ‘चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट’ हैं और उनकी शिक्षा व देखभाल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होने के नाते सरकार की प्राथमिकता है। देश में अनाथ बच्चों की देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कानून बनाने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है। प्रदेश सरकार की यह ऐतिहासिक पहल समाज के संवेदनशील वर्गों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों के कल्याण, पालन-पोषण और शिक्षा का उत्तरदायित्व संभाला है। इन बच्चों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधन और बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कार्य कर रही है।

देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में बी.बी.एम पब्लिक स्कूल इंदिरा कॉलोनी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक कमलेश ठाकुर ने यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यह बच्चे कल को नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, आदि बनेंगे और प्रदेश देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही रास्ता दिखाने का काम माता पिता के साथ-साथ अध्यापक भी करते है। अध्यापकों और माता पिता का कर्तव्य है कि वह बच्चों को सोशल मीडिया के प्रभावों और दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और उन्हें अच्छी दिशा दिखाएं।

विधायक ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख कर लग रहा है कि बच्चों की नींव अच्छी रखी जा रही है। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। विद्यालय के संस्थापक हरि ओम शर्मा द्वारा विद्यालय के बारे ने विस्तृत जानकारी दी गई।

झकलेड़ में सुनी जनसमस्याएं
इससे पूर्व कमलेश ठाकुर ने ग्राम पंचायत झकलेड़ में जन समस्याओं को सुना। विद्यायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से शीघ्र अति शीघ्र इनका निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देहरा में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अधियंता के कार्यालय, एसपी ऑफिस, सी.एम ऑफिस सहित अन्य जरूरी कार्यालय खुलने से यह विधानसभा क्षेत्र भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तरह प्रगति की राह पर अग्रसर होगा।

यह रहे उपस्थित
प्रधान ग्राम पंचायत झकलेड़ वीना देवी ने विधायक का बगलामुखी माता की चुनरी भेंट कर उनकी पंचायत में उपचुनाव के बाद पहली बार पधारने पर स्वागत किया। इस दौरान डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, नायब तहसीलदार हरिपुर स्वतंत्र, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरवचन सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मनीष, उपप्रधान रणजीत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत बंगोली गुरदयाल सिंह, जिला परिषद संजय धीमान, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत झकलेड़ चरण सिंह बग्गा, लंबरदार व्यास देव, पुष्पेंद्र, इंद्रजीत, संस्थापक बी.बी.एम पब्लिक स्कूल हरि ओम शर्मा सहित अध्यापक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *