January 22, 2025

कमलेश ठाकुर ने हार और कड़ोल में सुनी जनसमस्याएं, बांटे मुख्यमंत्री शगुन योजना के चेक

0

धर्मशाला / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत //

विधायक देहरा कमलेश ठाकुर ने आज शनिवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हार मिटा और कड़ोल का दौरा कर वहां की जनता को पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही उनका समाधान सुनिश्चित किया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बची जनसमस्याओं का भी निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। विधायक ने क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कमलेश ठाकुर ने कहा कि हार में पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा पानी का टैंक तैयार करवा दिया गया है और कनेक्शन के लिए भी टेंडर हो चुके है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हार और कड़ोल में सिंचाई की समस्या को लेकर 2025-26 के बजट में प्रावधान किया जाएगा जिससे किसानों की आमदनी में भी बढ़त होगी। विधायक ने कहा कि हार में पंचायत भवन की मरम्मत के लिए भी रेजोल्यूशन के बाद राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री शगुन योजना के 5 लाभार्थियों को 31-31 हजार के चेक वितरित किए। पंचायत प्रतिनिधियों ने माता की चुनरी भेंट कर विधायक का पंचायत में स्वागत किया।

इस अवसर पर तहसीलदार देहरा कर्म चंद कलिया, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, बीडीओ देहरा मुकेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत नेहरन पुखर ममता, उपप्रधान हार पंचायत विनोद कुमार, बूथ अध्यक्ष सुनील चौहान, वार्ड मेंबर रीता देवी, कमलेश देवी, रंजना देवी, प्रवीन लता, पुष्पेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *