Site icon NewSuperBharat

कमलेश ठाकुर ने बौंगता में सुनी जनसमस्याएं

धर्मशाला / 5 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /

देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज वीरवार को अपने हलके की ग्राम पंचायत बौंगता का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को इत्मीनान से सुनते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित किया। कमलेश ठाकुर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं का बिना समय गवाए तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से संबंधित बड़ी परियोजनाएं तो चलते ही रहेंगी लेकिन लोगों को आमतौर पर पेश आ रही समस्याओं को जानने और उनका निवारण करना उनकी प्राथमिकता है, इसी लिए वे निरंतर पंचायतों का प्रवास कर रही हैं।

ग्रामवासियों ने विधायक के समक्ष मांग रखी कि उनकी पंचायत और पटवार सर्किल हरिपुर तहसील में आते हैं, जिसे देहरा तहसील में ले जाया जाए। विधायक ने कहा कि ग्रामवासी इससे संबंधित प्रस्ताव दें, उसके पश्चात यह काम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या का भी बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा। विधायक ने लोगों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए खेतों के क्लस्टर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि भूमि के क्लस्टर बनने के बाद कृषि विभाग की ओर से कांटेदार तारों का प्रबंध कर दिया जाएगा, जिससे किसानों को लाभ पहुंचेगा। गांव के लोगों ने विधायक का सीएम कार्यालय देहरा में खोलने के लिए आभार जताया।

प्रधान ग्राम पंचायत बौंगता निशा देवी ने विधायक का पंचायत में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग हरिपुर त्रिलोक, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मुनीश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बौंगता निशा देवी, बीडीसी निरुपमा, इंद्रजीत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version