धर्मशाला / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत //
विधानसभा उपचुनाव के दौरान देहरा के विकास को लेकर जो भी प्राथमिकताएं प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा रखी गई थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। देहरा के समग्र विकास को लेकर जो खाका प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किया गया है, उसके अनुरूप विभागों को कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं। देहरा विधानसभा क्षेत्र के नंदपुर भटोली में आज शुक्रवार को जनता से रूबरू होते हुए क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि देहरा में सड़क, बिजली, पानी से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन विकास से संबंधित अन्य प्रमुख परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम सरकार द्वारा जोरों से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चाहे बंखंडी में 300 करोड़ की लागत से बनने वाला जूलॉजिकल पार्क हो या पोंग क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियांे को विकसित करने की परियोजना, सरकार हर कार्य को तेज गति से आगे बढ़ा रही है। देहरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य के बीएमओ कार्यालय सरकार द्वारा खोला गया है। इसके अलावा देहरा असपताल में क्रिटिकल केयर युनिट की स्थापना भी प्रदेश सरकार कर रही है। विधायक ने पोंग बांध विस्थापितों की समस्या को सुनते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले ही राजस्व मंत्री और अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर आपकी समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए हैं।
बकौल विधायक, अगले वर्ष बरसातों से पहले नन्द नाला पुल का काम भी पूरा कर लिया जाएगा जिससे लोगों को आने जाने में समस्या नहीं होगी। उन्होंने नंदपुर भटोली की डिस्पेंसरी की मरम्मत करने की बात भी कही। इस दौरान कमलेश ठाकुर ने विस्तार से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया तथा अधिकारियों को भी जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। पंचायत प्रधान तृप्ता देवी में विधायक का उनकी पंचायत में पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर डीएफओ देहरा सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, इंद्रजीत, प्रधान ग्राम पंचायत नंदपुर भटोली तृप्ता देवी, उप प्रधान शिवेंद्र सिंह, वार्ड मेंबर अजू, विपिन, सरिता, रीना दारोच, सुरेश शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।