कमलेश कुमारी ने जख्योल में किया सामुदायिक भवन का उदघाटन
हमीरपुर / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने शुक्रवार को गांव जख्योल में लगभग चार लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि साढे तीन वर्षों के दौरान भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है।
क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि, मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर और अन्य योजनाओं से अधिकांश परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय पंचायत की ओर से रखी गई मांगों को पूरा करने की घोषणा की तथा क्षेत्र के 5 महिला मंडलों को फर्नीचर के लिए दस-दस हजार रुपये देने का ऐलान भी किया।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान मदन कौशल ने विधायक कमलेश कुमारी का स्वागत किया तथा क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में विधायक ने खरवाड़ पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 22 लाख रुपये मंजूर किए हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर और चमन ठाकुर, महिला मोर्चा की पदाधिकारी पुष्पा, बीडीसी सदस्य सरोज, सत्या रावत और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।