Site icon NewSuperBharat

कलाकारों ने यमराज बनकर दिया कोरोना का संदेश, टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

ऊना / 11 जून / न्यू सुपर भारत

कोविड-19 के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज ऊना में लोगांे को जागरूक किया गया। विभाग से सम्बन्द्ध पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया।

 कलाकारों ने ऊना के काॅलेज रोड, बस अड्डा, रोटरी चैंक के नजदीक लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए विभिन्न उपायों के पालन का आग्रह किया वहीं उन्हें नियम नहीं तोड़ने की सीख दी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में अति आवश्यक होने की स्थिति में आए तथा व्यर्थ में बाहर न निकलें।

सार्वजनिक स्थानों में मास्क का प्रयोग करें तथा कोविड-19 नियमों का पालन करें।सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, दो लोगों के मध्य सुरक्षित दूरी बनाना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा सेनिटाइजर से साफ करने का प्रण लें। लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस का खतरा अभी बना हुआ है।

लोगों को बताया गया कि कोविड-19 रोग के लक्षणों को छुपाएं नहीं और ऐसे में तुरंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों डोज अवश्य लगवायें। 

Exit mobile version