Site icon NewSuperBharat

11 व 12 जनवरी को कबड्डी कप प्रतियोगिता का आयोजन जलग्रां स्कूल मैदान में

ऊना / 25 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

गोल्डन स्पोटर्स क्लब जलग्रां टब्बा द्वारा 11 व 12 जनवरी को कबड्डी कप प्रतियोगिता का आयोजन जलग्रां स्कूल मैदान में किया जा रहा है। दो दिवसीय कबड्डी मुकाबले के लिए क्लब ने तैयारियां शुरू कर दी है, इसके लिए मैदान की साफ-सफाई करवाई जा रही है। यह जानकारी क्लब के प्रधान चंदन शर्मा ने दी।


चंदन शर्मा ने बताया कि कबड्डी कप में 45, 65 किलोग्राम वर्ग भार तथा ओपन वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजाब हिमाचल सहित अन्य राज्य की टीमें भी हिस्सा ले सकती है। दो दिवसीय कबड्डी कप के मुकाबले में प्रो. कबड्डी में अपना नाम कमा चुके खिलाड़ी विनित शर्मा, विशाल भारद्वाज व सुरेंद्र विक्की आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने बताया प्रो. कबड्डी खिलाडिय़ों जहां विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, वहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को खेल से संबंधित टिप्स भी देंगे। चंदन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं क्लब के चेयरमैन गुरमख सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। बताया कि गोल्डन स्पोटर्स क्लब जलग्रां टब्बा द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति ध्यान लगा सके। प्रतियोगिता के दौरान क्लब के सचिव डॉ मुनीश राणा, उपप्रधान राजीव बबलू, सेक्रेटरी नितिन, बंधन, रवि, रशपाल, राजेश हैप्पी, विनोद विक्की, राजेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से सेवाएं देंगे।

Exit mobile version