Site icon NewSuperBharat

अम्बाला मे रह रहे ज्युविनायलो को सविधान सप्ताह के अंतर्गत सविधान का सम्मान करने हेतू किया प्रेरित

अम्बाला / 30 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से सिगनेचर कैम्पेन के जरिये सुधारगृह, अम्बाला मे रह रहे ज्युविनायलो को सविधान सप्ताह के अंतर्गत सविधान का सम्मान करने हेतू प्रेरित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।

इस मौके पर सुपरिंटेंडेट, सुधारगृह, अम्बाला व सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत, अम्बाला के अलावा पी एल वी अजय शंकर तिवारी व समाजशास्त्र के छात्र भी उपस्थित थे। सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत, अम्बाला ने छात्रो को सुधारगृह व ज्युविनायल जस्टिस एक्ट के बारे जानकारी दी।
बाद दोपहर जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को डोक्युमेंटरी के जरिए नालसा स्कीमों की जानकारी दी गई।

सुश्री सरिता जरोरा, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन से अवगत करवाया और बताया कि प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत जिला अम्बाला के जिला न्यायलय, अम्बाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, पोलटेक्निक चौक, एस डी कालेज, अम्बाला छावनी, आरामगृह, अम्बाला छावनी जैसे कई स्थानो पर शिकायत पेटी लगाई गई है जिसमे कोई भी महिला अपनी शिकायत साधारण कागज पर लिखकर डाल सकती है, जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा नियमानुसार कारवाही की जाएगी।

सुश्री सुमनदीप, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को मध्यस्ता की कार्यशैली से अवगत करवाया। बलबीर सिंह, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को कानूनी सहायता केंद्र व मुफ्त कानूनी सेवओं की जानकारी दी और धनंजय धर, पैनल अधिवक्ता ने स्थाई लोक अदालत, अम्बाला की कार्यशैली से परिचित करवाया। विद्यार्थियों ने सिगनेचर कैम्पैन मे भाग लेकर सविधान का सम्मान करने की शपथ ली। अजय शंकर तिवारी, पी एल वी ने हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई व विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान की।

इसी कड़ी मे प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत सुश्री दिव्या जोशी, सोसाइटी फार सौशल वैलफेयर एंड ससटेनएबल डवैलपमैंट, अम्बाला व संजीवनी लाइफ बियंड कैंसर के सौजन्य से आंगनवाड़ी, पंजोखरा मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व महिलाओं को कैंसर से बचाव हेतू बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया।

Exit mobile version