4 पुलिस जवानों को अदालत ने दोबारा 4 दिन के जुडिशयल रिमांड पर भेजा
नंगलभुर 28 सितम्बर (विकास) डमटाल में नाके पर कार सवार युवक से लूटपाट के सभी चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा बलजीत की अदालत में को पेश किया। जिस पर अदालत ने दोबारा चारों आरोपियों को 4 दिन जेल भेजने के आदेश दिए
बता दें कि नशा विरोधी अभियान के तहत डमटाल में तैनात सकोह बटालियन के चारों पुलिस जवानों पर
कुछ दिन पहले संगेहड़ पुल के पास लगाए नाके पर कार सवार युवक को नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर लूटने का आरोप है। डमटाल पुलिस ने शिकायतकर्ता युवक के बयानों के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
दूसरी ओर आरोपी पुलिस जवानों द्वारा पैट्रोल पंप पर युवक से अपनी बाइकों में पैट्रोल भरवाने के सीसीटीवी फुटेज के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं।