न्यायिक अधिकारियों ने भी किया योगाभ्यास
हमीरपुर / 22 जून / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला न्यायिक परिसर में भी आयुष विभाग के सहयोग से योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया।
मानवता के लिए योग थीम के साथ आयोजित किए गए इस योगाभ्यास सत्र में जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष विकास भारद्वाज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गौरव महाजन,
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी दीपाली गंभीर, अन्य न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों, अधिवक्ता विजय कुमार, छाया जग्गी और अन्य गणमान्य लोगों ने भी प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास किया।