November 16, 2024

जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल उत्सव

0

जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के विजेता रहे बच्चों को सम्मानित करने केउपरांत मुख्यातिथि व अध्यापक।

ऊना,06 अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़ ):

जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सवमनाया गया। खेल उत्सव के पहले दिन की शुरूआत चेयरमैन जगदीशराम के कर कमलों द्वारा की गई। इसमें स्कूल के एमडी सुनीलचौधरी, प्रधानाचार्य रेणुका, एडमिन लविका व सचिन राव शामिलविशेष रूप से मौजूद रहे।

खेल उत्सव के पहले दिन कक्षा पहली औरदूसरी के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा कारोमांचक प्रदर्शन किया। वहीं खेल उत्सव के दूसरे दिन कक्षातीसरी से नौवीं तक के छात्रों ने हाऊस वाईस  भाग लिया। जिसका शुभारंभ मुख्यअतिथि सब इंस्पैक्टर पंजाब कुमारी अंजुम मोदगिल ने किया।अंजुम मोदगिल ने अपने करियर की शुरूआत एक निशानेबाज के रूपमें की थी।

उत्सव में उनके साथ उनके पिता जी सुदर्शनमोदगिल, भाई दीपक व अरूणीश मोदगिल स्कूल चेयरमैन जगदीश राम,एमडी सुनील चौधरी, प्रधानाचार्य रेणुका, एडमिन लविका,एनआईएस कोच कुलदीप शर्मा, खेल प्रशिक्षक परमेश कुमार, विवेककुमार, मनजिंदर कौर व समस्त जेएस अध्यापक वर्ग शामिल रहा। इसप्रतियोगिता में विजेता रहे हाऊसों के बच्चों को पुरस्कारदेकर सम्मानित किया गया।

फोटो– जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के विजेता रहे बच्चों को सम्मानित करने केउपरांत मुख्यातिथि व अध्यापक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *