Site icon NewSuperBharat

जेपी नड्डा का प्रदेश कांग्रेस पर निशाना,की जनसभा

कांगड़ा / 18 मई / न्यू सुपर भारत ///

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैहण में जनता को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश को 1,782 करोड़ रुपये प्रदान किए और यहां की सरकार ने धन की बंदरबांट की।

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र ने 2,700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का बजट रखा है. लेकिन यहां सड़कें नहीं बनीं. केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11,000 घरों के लिए धन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा, बिजली बिल जल्द ही मुफ्त होंगे। इसके लिए हर घर में सौर ऊर्जा स्टेशन प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

इस दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 10 साल का काम गिनाया और उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और राजीव भारद्वाज को वोट देकर संसद में भेजने का आह्वान किया. रैहण में नड्डा का भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

Exit mobile version