नूरपुर प्रेस क्लब ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया
नूरपुर / 16 नवम्बर / पंकज
–
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नूरपुर प्रेस क्लब भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व एपीआरओ नूरपुर मनोज सूद बिशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर पत्रकारिता के महत्व व चुनौतियों बारे विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके मुख्यातिथि डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि सरकार व आम जनमानस के बीच पत्रकार एक सेतु के रूप में कार्य करते है तथा सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाते हैं वहीं लोगों की समस्याओं ,मांगो व जनहित से जुड़े मामलों को भी प्रशासन व सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका बखूवी निभाते है। उन्होंने नूरपुर क्षेत्र के पत्रकारों से पत्रकारिता में और बेहतर कार्य करने व इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एपीआरओ मनोज सूद ने भी पत्रकारिता के महत्व व चुनौतियों बारे बताया और विकासात्मक पत्रकारिता पर बल दिया।
इस अवसर पर नूरपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि डॉ सुरिंद्र ठाकुर व एपीआरओ मनोज सूद को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,राजीव महाजन,बलजीत चंबियाल,रितेश महाजन,रुषांत महाजन,स्वर्ण राणा,पंकज शर्मा भी मौजूद रहे !
फोटो कैप्शन — एसडीएम नूरपुर व एपीआरओ नूरपुर को सम्मानित करते नूरपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी।