December 23, 2024

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने माना भारत की ताकत का लोहाः अनुराग ठाकुर जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बंगाणा में काटा केक, लोगों ने दी शुभकामनाएं.

0

ऊना / 24 अक्तूबर / राजन चब्बा


46वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उन्हें दीर्घायु प्रदान करने की कामना की। बंगाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत की ताकत का लोहा माना है तथा चीन से विवाद के बाद भारत की सेना ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजूबत इच्छाशक्ति वाली सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री देश की रक्षा में तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए सीमा पर जाकर उनके साथ दीवाली मनाते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड संकट के दौरान केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। केंद्र ने 31 हजार करोड़ रुपए की धनराशि जनधन खातों में प्रदान की। आठ माह की अवधि में 80 करोड़ गरीब आबादी को नि:शुल्क गेहूं, चावल व दाल प्रदान किए गए हैं। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का दो किश्तें दी गई। दस करोड़ किसानों को 93 हजार करोड़ रूपए की राशि का आवंटित की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत तीन-तीन एलपीजी सिलेंडर निशुल्क प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाई, वहीं इस कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत 3.60 लाख करोड़ रुपए देश के हर घर में नल तथा स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए रखे गए हैं। 

अनुराग ने हिमाचल में करवाया रेल विस्तार

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनेकों बड़े प्रोजेक्ट लाए हैं। प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का विस्तार उन्होंने करवाया, साथ ही ट्रिपल आईटी संस्थान, बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर जैसी बड़ी परियोजनाएं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बनकर तैयार हो रही हैं, जिनका लाभ आने वाले समय में यहां के लोगों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में 450 करोड़ रुपए की ब्याज मुक्त धनराशि केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की गई है, इसके लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का विशेष आभार है।कंवर ने कहा कि कोरोना संकट के उबारने के लिए केंद्र सरकार 20 लाख करोड़ रुपए का एक बड़ा पैकेज दिया है तथा गरीब कल्याण योजना के तहत भी लोगों को राहत पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजग़ार उपलब्ध हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट एक लाख करोड़ किया है।

यह रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, महामंत्री मुनीष ठाकुर, हिमफेड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, मिल्कफेड डायरेक्टर राजेंद्र मलांगड़, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सूरम सिंह, कैप्टन मल्कीयत सिंह, राजेंद्र रिंकू, चरणजीत पूरेबाल, राम सिंह, मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. बलवंत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा, अजय शर्मा, मंजीत, केसीसी बैंक डायरेक्टर बलवंत ठाकुर, अमृतलाल भारद्वाज तथा सुरेंद्र हटली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *