Site icon NewSuperBharat

तलमेहडा स्कूल पहुंचे अध्यापक, विद्यालयों का किया सैनिटाइज।

जोल / 07 अक्तूबर / अशवनी :


जिला ऊना की उप तहसील जोल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में बुधवार को संवेदीकरण का कार्य किया गया । प्रधानाचार्य  तेज सिंह की अगुवाई में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता जीवन मोदगिल ने अन्य अध्यापकों की सहायता से सभी कक्षाकक्षों सहित पूरे स्कूल कैंपस को सोडियम हाइपोकलोराइट के घोल के साथ सैनिटाइज़ किया ।

प्रवक्ता जीवनी मोदगिल ने बताया कि विद्यालय के हर कमरे को सेनेटाइज किया ।स्कूल के दीवारों से लेकर आंगन और फूलों की क्यारियों तक को सेनेटाज किया गया इसके बाद उन्होंने विद्यालय में रखी कुर्सियों और मेज को भी सेनेटाइज किया। प्रधानाचार्य तेज सिंह ने बताया कि पूरे विद्यालय को सेनेटाइज किया गया है।वहीं इस दौरान प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई कर गंदगी को हटाया गया। फर्नीचर को साफ किया गया है तथा शौचालय आदि की भी सफाई कराई गई ।

प्रवक्ता सुरजीत मोहन बताया कि विद्यालय में कहीं भी गंदगी को नहीं छोड़ा गया है ।इसके अलावा बच्चों और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने हेतु रूपरेखा तैयार की तथा इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अध्यापकों को अलग अलग-अलग दायित्व सौंपे गए ।वहीं इस दौरान सबसे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा में तेज सिंह ने प्रधानाचार्य का पदभार संभालने पर स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान शिवम कुमार व अन्य स्कूल  स्टाफ अध्यापकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया और बधाई भी दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य तेज सिंह ने बताया कि उनसे अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के सहयोग से उक्त पाठशाला के लिए जो बन पाएगा उसे जरूर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तेज सिंह के अलावा स्कूल प्रबंधन समीति के सदस्य शिवम कुमार, प्रवक्ता अनिल कुमार, सुरजीत मोहन, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जीवन मोदगिल, जगदेव सिंह, सुभाष चंद, कमलजीत, सुनील संधु, वीरेंद्र कुमार, राकेश चंद, निशा देवी, इंदु भारती और कमलेश कुमारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version