सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना कलां के अंतर्गत 29 आशाओं को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित।
जोल / 28 सितम्बर / (अशवनी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना कलां में आज सोमवार को कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही आशा वर्करों को खंड शिक्षा अधिकारी खंड बंगाणा एचआर कालिया ने किया सम्मानित । खंड शिक्षा अधिकारी एचआर कालिया ने थाना कलां के अंतर्गत आने वाली 29 आशा वर्करों को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 की भयानक बीमारी के खिलाफ चल रहे युद्ध में योद्धा के रूप में कार्य कर रही आशा वर्कर को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन, कंबल ,मैगी व चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर एचआर कालिया ने संबोधित करते हुए बताया कि सभी मेधावी सेवा प्रदान कर रहे हैं लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने असाधारण और विशिष्ट रूप से वीरता और योग्यता के उत्कृष्ट कार्य किए हैं।वहीं इस दौरान उन्होंने आशा वर्करों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को बिना किसी डर के कोविड-19 वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी है ताकि इस लड़ाई को जीत सकें। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी खंड बंगाणा एचआर कालिया, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, सुमन लता, स्वास्थ्य शिक्षिका पुष्पा देवी एवं अन्य आशा वर्कर उपस्थित रहीं।