Site icon NewSuperBharat

धंदडी में विधायक बलवीर का किया जोरदार स्वागत

*नई पंचायत बनाने पर लोगों ने किया सम्मानित: सीएम व पंचायती राज मंत्री को कहा थैंक्स

जोल / 27 सितम्बर / अशवनी

विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के विभाजन पर धंदडी गांव नई ग्राम पंचायत घोषित होने पर रविवार को विधायक बलबीर सिंह नवगठित धंदडी पहुंचे ।उनके पहुंचने पर सभी धंदडीवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों का कहना है कि इस पंचायत को बनाने के लिए सालों से मांग की जा रही थी परंतु यह सपना चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह के प्रयासों से पूरा हुआ है ।जिसके लिए धंदडी के गांव वासियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर  व विधायक बलबीर सिंह का आभार प्रकट किया।

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि नवगठित पंचायत धंदडी के लिए उन्होंने जो वादा किया था उसको पूरा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता रही है वहीं स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से नया पंचायत भवन बनाने 25 लाख रुपए दिए जा रहे हैं और अगर सर्वसम्मति से पंचायत बनती है तो 10 लाख रुपए का प्रावधान भी किया गया है।

इस मौके पर चिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, ओबीसी अध्यक्ष तरसेम लाल, ग्राम पंचायत टकारला प्रधान विजय कुमार ,चिंतपूर्णी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र लठ, महामंत्री जयदेव खट्टा, आईटी सेल संजीव कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकुश गौतम, वूथ प्रधान मुकेश कुमार, डॉ स्वदेश चौधरी, विपन हाकम, केहर सिंह, जसविंदर, बूथ पालक किशोरी लाल, उप प्रधान चुरडू रामस्वरूप, मास्टर बलदेव सिंह, रतन ठाकुर, वार्ड पंच संतोष कुमारी, रमन कुमार, हेड मास्टर धंदडी रामस्वरूप कालिया व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version