Site icon NewSuperBharat

हटली क्लब में झंडा रस्म पहली अक्तूवर को सुबह दस बजे वेद मंत्रों से होगी अदा

*15 अक्तूवर से नबरात्रे शुरू, मंचन होगा या नहीं इस पर अभी संशय: रिंकु रिवाड़

जोल / 24 सितम्बर / अशवनी

उपमण्डल बंगाणा के तहत श्री राम नाटक क्लब हटली की बैठक क्लब के प्रधान सुशील कुमार रिंकु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निदेशक विपन साजन पूर्ब प्रधान पूर्ब राणा, महासचिब सुरेश शर्मा, सचिब दिनेश खत्री, कोधाध्यक्ष कमलदेब किसान देव, सुरेंद्र राणा, ने भाग लिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली अक्तूवर को दस बजे बिधिबत झंडा रस्म अदा की जाएगी।

रिंकु ने कहा कि 15 अक्तूवर से नवरात्रे शुरू हो रहे है। और उसी उपलक्ष्य पर कलामंच पर बिधिबत पूजा अर्चना करके झंडा रस्म अदा की जाएगी। रिंकु ने कहा कि 15 अक्तूवर से रामलीला मंचन होगा या नहीं । इस पर अभी संशय बना हुआ है। क्योंकि कोविड -19 के चलते आगे सरकार की क्या गाईड लाइन होगी। क्या सरकार मंचन की परमिशन देगा या फिर कोविड- 19 के चलते मंचन नहीं होगा। इस पर संशय बना हुआ है। रिंकु ने कहा कि पहली अक्तूवर को झंडा रस्म है। और पहली को ही केंद्र सरकार द्वारा कोविड- 19 में अक्तूवर माह की गाईड लाइन होगी। अगर सरकार परमीशन देगी तो 63 वर्षों से चली आ रही श्री राम नाटक क्लब हटली में इस बार भी 15 अक्तूवर से शुद्ध रामायण का मंचन होगा। और अगर सरकार ने परमीशन नहीं दी। तो फिर 15 अक्तूवर से लेकर 24 अक्तूवर तक श्री राम नाटक क्लब हटली में रोजाना संध्या आरती की जाएगी। 

Exit mobile version