जोल / 24 सितम्बर / अशवनी
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच आर कालिया के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आज वीरवार को आयोजन किया गया। आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र डोहक में वार्ड पंच श्रोती देवी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें महिलाओं एवं किशोरियों को किशोर स्वास्थ्य के छह घटकों के बारे में जानकारी दी गई तथा पोषण माह के अंतर्गत पोषाहार के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर लगभग 25 किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनके खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच की गई तथा 15 महिलाओं के शुगर टेस्ट किए गए। लोगों को अपने बच्चों को नशे से बचाने के बारे में जागरूक किया गया एवं मानसिक समस्या होने पर उचित जगह पर जांच करवाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर किशोरों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 बच्चों ने भाग लिया। अवंतिका प्रथम स्थान पर मुस्कान दूसरे एवं तन्वी तीसरे स्थान पर रही। सभी 5 प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लोगों को खांसी जुकाम होने पर कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य शिक्षिका पुष्पा देवी स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका सुमन लता स्थानीय कार्यकर्ता कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्र लता, आशा, लीला देवी, मीना देवी, मीना कुमारी, उषा देवी के साथ स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती शर्मा सहायिका रंजना देवी के साथ लगभग 40 महिलाऐं उपस्थित रही।