पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ने धनेत पंचायत का किया दौरा जांचे बिकास कार्य
*सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने अढाई बर्षो में लिखी बिकास की गाथा, कँवर **बंगाणा के ठठुंह युबक मण्डल को भवन निर्माण के लिए 5 लाख स्वीकृत
जोल / 13 सितम्बर / अशवनी
ग्रामीण विकास पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ने रबिबार को धनेत पंचायत का दौरा किया। और जहाँ कुछ मनरेगा एबम अन्य बिकास कार्यो की समीक्षा की। बहीं ठठुंह युबक मण्डल को 5 लाख भवन निर्माण के लिए धन स्वीकृत भी किया। कँवर ने कहा कि युबाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाए भी चलाई है और कोविड- 19 में अधिकतर युबाओ ने स्वरोजगार की ओर अपना आकर्षण दिया है।
कँवर ने कहा कि हर योजना पर राज्य सरकार 30 से लेकर 95 प्रतिशत सवसीडी भी युबाओ को प्रदान कर रही है। जिससे हिमाचल के युवा बाहरी राज्यों में जाने की बजाय स्वरोजगार को बढ़ावा देकर अपनी आमदनी को मजबूत करे। कँवर ने कहा कि राज्य सरकार जनता को घर द्वार कई महत्वपूर्ण योजनाओं से भी लाभान्वित कर रही है और जनता को उन योजनाओं का लाभ भी हो रहा है। पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हिमाचल की हर पंचायत में करोड़ो के विकास कार्य प्रगति पर चले हुए है और अढाई वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास भी किया है। बही हर घर तक सरकार ने पक्के रास्ते का निर्माण भी करवाया है। ताकि हर घर को पक्का रास्ता ओर हर गांब को सड़क से जोड़ कर जनता को और सुबिधा प्रदान की जाए।
कँवर ने कहा कि कोविड- 19 में मनरेगा जनता के लिए बरदान साबित हुई है। और सीएम जयराम ठाकुर के आदेशोनुसार हर पंचायत के हर बार्ड में मनरेगा के तहत बिकास कार्य प्रगति पर करके कोविड 19 में जनता को घर द्वार रोजगार भी प्रदान किया है। ताकि जनता को इस संकट की घड़ी में रोजगार मिल सके। कँवर ने कहा कि हिमाचल की हर पंचायत के प्रधान एबम सचिबो को पंचायत चुनाबो से पहले सभी कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
उपमण्डल बंगाणा में मनरेगा के तहत कोविड- 19 में चले है 26 करोड़ के विकास कार्य।
कँवर ने कहा कि कोविड- 19 में जनता को घर द्वार रोजगार देने के लिए 26 करोड़ के विकास कार्य उपमण्डल बंगाणा की पंचायतो में प्रगति पर है। कँवर ने कहा कि संकट की घड़ी में जहाँ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दूरगामी सोच के सीएम साबित हुए है। बही जनता के लिए मनरेगा भी बरदान साबित हुई है। और मनरेगा के तहत जनता को रोजगार भी प्राप्त हुआ है।
मनरेगा के विकास कार्यो में बढ़िया सामग्री का पंचायत प्रतिनिधि करे प्रयोग।
कँवर ने कहा कि मनरेगा के तहत हो रहे बिकास कार्यो में पंचायत प्रतिनिधि बढ़िया सामग्री का प्रयोग करे। क्योंकि हर पंचायत में हर बार्ड में प्रतिनिधियो के यह सव घर के कार्य है। कँवर ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे धन को सही रूप में प्रयोग करे। ताकि पंचायतो द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्य की अबधि सीमा लंबी हो। और बीस बर्षो तक बिकास कार्यो की गारंटी हो।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्ब जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, कैप्टन मलकीयत सिंह, पूर्ब बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, पूर्ब उपप्रधान धनेत शेर सिंह ठाकुर, रवि कुमार, विजय कुमार, मनोहर लाल शर्मा, मनोहर लाल, किशोरी लाल, राकेश कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।